Breaking News

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन ने बैठक कर लिया महत्वपूर्ण निर्णय

चौरी चौरा / गोरखपुर। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चौरीचौरा की एक आवश्यक बैठक उमाशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री यशोदानंद सिंह रहे। बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता नवीनीकरण,पर चर्चा किया गया। संगठन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि यशोदानंद सिंह ने कहा कि सदस्य ही संगठन की रीढ़ होते हैं।

संगठन की मजबूती के लिए संख्या बल होना अनिवार्य है। उन्होंने सदस्यों को नवीनीकरण फार्म तत्काल भरने पर बल दिया। तथा निर्देश दिया बिना सदस्यता नवीनीकरण कराये नववर्ष पर किसी भी पद का पदाधिकारी नहीं हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उमाशंकर शुक्ला ने कहा कि कार्यकारिणी भंग कर दी गई है।

जनवरी माह में जिला व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा नये अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी जाएगी। बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामों की सूची जिला व प्रदेश इकाई को प्रेषित कर दिया गया ।उक्त अवसर पर सुमेर नाथ पांडेय, ओमप्रकाश यादव ,योगेन्द्र मौर्य, राकेश त्रिपाठी, विनोद जायसवाल, विनोद पासवान, इसरार खान, योगेन्द्र यादव, पियूष कुमार, विशाल दूबे, रजत शुक्ला,राम सेवक पासवान, रविप्रकाश दूबे, वेदप्रकाश सिंह,के एम शुक्ला,डा0टी हुसैन, ताम्रध्वज चौहान, रामस्नेही प्रजापति, अश्वनी सिंह ,धर्मेंद्र पटवा, दुर्गेश दूबे, दुर्गेश गुप्ता अश्विनी कुमार सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवल

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...