Breaking News

UP Assembly Election 2022: योगी सरकार आज पेश करेगी पहला अनुपूरक बजट, मिलेगी इन योजनाओं की सौगात

योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट आज पेश करने जा रही है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले विधानमंडल में पेश होने वाला ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. इस अनुपूरक बजट में सरकार की प्राथमिकताओं और तैयारियों की प्लानिंग देखने को मिलेगी. इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

जब यह अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा उसके बाद ही साफ हो सकेगा कि सरकार के इस मिनी बजट में राज्य के विका और जनता के लिए क्या तोहफे होंगे.  माना जा रहा है कि इस बजट के माध्यम से योगी सरकार अयोध्या, गोरखपुर और वाराणसी के सकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए अच्छी धानराशि दे सकती है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसे कई प्रोजेक्ट के लिए भी अच्छी धनराशि आवंटित की जा सकती है. माना जा रहा है कि मिशन शक्ति को ग्रामीण इलाकों में और आगे बढ़ाने के लिए और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार 600 करोड़ कृरुपये आवंटित कर सकती है.

About News Room lko

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...