कानपुर देहात। जनपद की जिला मुख्यालय माती इको पार्क हाल में यूपी दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री अजीत पाल ने किया।
इस मौके पर रसूलाबाद विधानसभा के विधायक निर्मला संखवार, जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर बोलते हुए राज्यमंत्री श्री पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी दिवस का आयोजन हर जनपद में किया जा रहा है। जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने स्टालों का भी निरीक्षण किया। छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों का मन मोह लिया।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह