उत्तराखंड चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं के जुबानी हमले जारी है। इसी दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के उत्तराखंड के जनसभा में राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है।
असम के सीएम ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते कहा कि ‘क्या हमने कभी आपसे प्रूफ मांगा है कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?
असम के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा।
असम के मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा।
इन्होंने जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया लेकिन इनकी मेंटिलिटी देखिए राहुल गांधी ने इसका भी प्रूफ मांग लिया। क्या हमने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं ?’
राहुल गांधी पर हेमंत बिस्वा की टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि हार को सामने देख असम के मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो दिया है।