Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन कैम्प 

आज कैम्प में 120 लोगों को कोर्वेक्स, कोवैक्सिन तथा कोविशील्ड वैक्सीन लगाकर कोरोना की चौथी लहर से बचाव का मार्ग प्रशस्त किया तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा मास्क भी वितरित किए गए।

लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विवेक खण्ड 3, गोमतीनगर में आयोजित विशेष वैक्सीनेशन कैम्प में लगवाया गया। इस कैम्प में मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंजू दुग्गल के नेतृत्व में सुरेन्द्र प्रजापति, राहुल मौर्य, अर्चना भारती और अनुज ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों, 15 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिकों को निःशुल्क वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज तथा वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज दी गयी।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन कैम्प 

इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार जनसेवा परिषद कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं को नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने का अभियान चला रहा है।

आज कैम्प में 120 लोगों को कोर्वेक्स, कोवैक्सिन तथा कोविशील्ड वैक्सीन लगाकर कोरोना की चौथी लहर से बचाव का मार्ग प्रशस्त किया तथा मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा मास्क भी वितरित किए गए।

इस अभियान में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रितेश शर्मा, सुश्री आशा सिंह, कार्तिका माथुर, अमिता अग्रवाल व अर्थ शर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...