Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : टैगोर पुस्तकालय में दुर्लभ कलाकृति अनुभाग का कुलपति ने किया उद्घाटन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर पुस्तकालय में दुर्लभ कलाकृति अनुभाग का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा किया गया. इसमें प्राचीन काल की दुर्लभ और ऐतिहासिक महत्व की कलाकृतियों का एक दुर्लभ संग्रह एकत्रित है।

इस संग्रह में 11वीं शताब्दी की पाली भाषा में लिखी गई महाभारत, संस्कृत भाषा में लिखी गई वराह पुराण, मोहनजोदाड़ो की खुदाई में निकली हुई मोहरें, शाहनामा फिरदौसी, सितार नवाजी, अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के जमाने का लिखा हुआ कुरान शरीफ, पर्शियन उर्दू एवं संस्कृत भाषा में लिखे हुए आयुर्वेद के ग्रंथ तथा पांडुलिपिया समाहित हैं।

उद्घाटन के समय टैगोर पुस्तकालय के अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो डीके सिंह, उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. प्रवीश प्रकाश, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

अखिल भारतीय परिसंघ ने संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित ना करने को असंवैधानिक बताया

लखनऊ। वंचित शोषित सामाजिक संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन लाल ...