Breaking News

खीरी पहुँचकर कमिश्नर ने बाढ़ बचाव हेतु किए कार्यों का निरीक्षण कर जानी हकीकत

लखीमपुर खीरी। सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे लखनऊ मंडल, लखनऊ की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब जनपद खीरी पहुँचीं। उनके जनपद आगमन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कमिश्नर ने मोहम्मदाबाद के अमृत सरोवर व धौरहरा तहसील क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे एक गांव पहुँची, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करके उनका फीडबैक जाना।

खीरी पहुँचकर कमिश्नर ने बाढ़ बचाव हेतु किए कार्यों का निरीक्षण कर जानी हकीकत

आयुक्त ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण, किया पौधरोपण

कमिश्नर ने लखीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, उनमें जिला पंचायत से कराए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। अफसरों से जानकारी ली, संबंधित को निर्देश दिए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलेभर में 116 अमृत सरोवर बनाए जा रहे, जिन पर कार्य प्रगति पर है। शासन द्वारा तय समय सीमा के भीतर सभी अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

सीडीओ अनिल सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग योजना से जिला पंचायत द्वारा ब्लाक लखीमपुर की ग्राम मोहम्मदाबाद के कैनी तालाब पर अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा, उन्होंने तालाब के क्षेत्रफल, जल ग्रहण क्षेत्र, जल निकास क्षेत्र एवं जल क्षमता के संबंध में जानकारी दी। जनपद के एंट्री प्वाइंट पर निर्माणाधीन अमृत सरोवर को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जा रहा है। कमिश्नर ने डीएम संग अमृत सरोवर परिसर में छायादार, फलदार, शोभादार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत ओम प्रकाश, अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिपं नरेंद्र सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह, अभियंता अरविंद कुमार राय मौजूद रहे।

तेज धूप में आयुक्त ने देखे कटाव निरोधक कार्य, ग्रामीणों से लिया फीडबैक

आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने चिलचिलाती धूप में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के साथ तहसील व ब्लाक धौराहरा के शारदा नदी के बाएं किनारे पर स्थित गांव समूह नोवापुर, मठियापुरवा, घुरघुटटा की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक कार्य एवं स्पिल बंद करने की परियोजना का निरीक्षण किया। कमिश्नर के पूछने पर अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने बताया कि 950 मी. लंबाई में लांचिंग एप्रेन के साथ जिओ ट्यूब लगाकर बैंक बनाने का कार्य किया गया। कार्य सुरक्षित स्तर तक पूर्ण कर लिया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण कार्य बाधित है।

कमिश्नर ने सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी। उन्होंने पूरी परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्य, उसकी गुणवत्ता देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि जलस्तर बढ़ने पर इसकी सतत निगरानी की जाए। काम के दौरान विभाग स्थानीय ग्रामीणों से संवाद बनाए रखे, कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दें। मौजूद ग्रामीणों से फीडबैक लिया। निर्देश दिए कि परियोजना के शेष कार्य को पूर्ण कर 07 दिन में उन्हें रिपोर्ट करें। ग्रामीणों ने परियोजना के अंतिम छोर पर कुछ काम कराने की मांग की, जिसपर कमिश्नर ने एक्सईएन (बाढ़ खंड) को निर्देश दिए कि वहां बाढ़ बचाव के लिए आवश्यकतानुसार अस्थाई अनुरक्षण कार्य कराए। इस दौरान उनके साथ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, एक्सईएन बाढ़ खंड राजीव कुमार, एसडीएम श्रद्धा सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्रामवासी आवागमन में सतर्कता, एहतियात बरतें : कमिश्नर

इसके बाद कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह संग सदर तहसील, ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत बिल्होरा के मजरा घोसियाना पहुचे, जहां उन्होंने चौका नदी के सन्निकट बसे इस गांव के वाशिंदो से बातचीत की। नदी के जलस्तर बढ़ने से ग्राम वासियों को होने वाली असुविधाएं जानी। आयुक्त से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नौउवापुर व घोसियाना के बीच आवागमन का एकमात्र साधन नाव है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम वासी आवागमन के दौरान सतर्कता, एहतियात बरतें। वही क्षमता से अधिक व्यक्ति नाव पर सवार होकर नदी पार न करें।

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...