Breaking News

दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को जीवीके ने दी 25 लाख की सहायता राशि

लखनऊ। महामारी के दौरान प्रदेश में संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 व 102 डायल नंबर से चलने वाली एंबुलेंस निरंतर सड़कों पर दौड़ती रही। इस दौरान कई एम्बुलेंस चालक व कर्मचारी संक्रमित हुए, जिनमें से पांच की मृत्यु हो गई। पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिवारीजनों को सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई ने सोमवार को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि दी है। लाभार्थियों में अमिताभ मिश्र, प्रेम शंकर यादव, अंकुर कुमार, शिवराज सिंह एवं जयवीर के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई।

ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को सौंपे चेक

जीवीके ईएमआरआई, यूपी के एचआर हेड लिंगराज दास ने बताया कि सहायता राशि के चेक संस्था के वाइस प्रेसिडेंट टीवीएसके रेड्डी ने  दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को सौंपे हैं। श्री दास ने दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा संस्था कर्मचारियों को हरसं•ाव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...