Breaking News

दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने टॉस लिया जीत

दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध तीसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है. कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है. टीम इंडिया पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है. आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया में एक परिवर्तन किया गया है. लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहाबाज नदीम आज अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. शहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं कोहली ने ईशांत शर्मा को आराम देने का निर्णय किया.

कुलदीप की स्थान शहबाज आए टीम में

आपको बता दें कि शाहाबाज नदीम को कुलदीप यादव की स्थान टीम में शामिल हुए हैं. कुलदीप यादव कंधे की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. अगर कुलदीप चोटिल नहीं हुए होते तो इस मैच में उन्हें मौका मिलने की पूरी आसार थी. भारतीय टीम इस मैच में भी तीन स्पिनर  दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है.

अफ्रीकी टीम में भी दो बदलाव

वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी दो परिवर्तन हैं. स्पिनर जॉर्ज लिंडे अपना डेब्यू करेंग तो वहीं क्विंटन डिकॉक ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसके अतिरिक्त हेनरिक क्लांसेन  लुंगि एनगिडी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ले चुके हैं 400 से ज्यादा विकेट

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे शाहाबाज नदीम घरेलू क्रिकेट में कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. नदीम ने झारखंड  इंडिया ए के लिए घरेलू मैच खेले हैं. नदीम ने झारखंड के लिये लगातार सत्र में 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं. 30 वर्ष के शाहाबाज नदीम 110 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 424 विकेट ले चुके हैं. इसमें से 19 बार वो 5 विकेट  पांच बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

शहबाज नदीम को इससे पहले भी भारतीय टीम में शामिल किया जा चुका है, लेकिन वो मैच नहीं खेल पाए थे. 2018 में वेस्टइंडीज के विरूद्ध शहबाज नदीम टीम का भाग थे.

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...