Breaking News

विवेक सहाय बने पश्चिम बंगाल के नए डीजी, चुनाव आयोग ने नहीं मानी बंगाल की सिफारिश

लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया। आईपीएस विवेक सहाय को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है, जो राजीव कुमार का स्थान लेंगे। उल्लेखनीय है कि राजीव कुमार को चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार की सिफारिश को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार से शाम 5 बजे तक तीन नाम भेजने को कहा था। शाम 5 बजे से पहले नए डीजी के नाम का एलान कर दिया गया।

दरअसल, राज्य सरकार ने डीजी पद के लिए तीन नाम भेजे थे। उसमें विवेक सहाय का नाम सबसे ऊपर था। वे डीजी होम गार्ड के पद पर कार्यरत थे। इसमें आईपीएस संजय मुखर्जी और आईपीएस राजेश कुमार भी शामिल थे। आयोग ने विवेक सहाय के नाम पर मुहर लगाई।

वहीं, राजीव कुमार को डीजी पद से हटाकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वे अपर मुख्य सचिव के पद पर काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि शारदा मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीबीआई) ने उनके घर पर छापा मारा था, जिसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर की सड़कों पर धरना दिया था।

About News Desk (P)

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...