लखनऊ। भारत के प्रधान सेनापति शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए फौजी अधिकारियों को चारबाग व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कैंडल मार्च में नाका हिंडोला व्यापार मंडल और बांस मंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी भी शामिल हुए।
श्रद्धांजलि देने के लिए शाम 5:00 बजे शहीद भगत सिंह चौक ,नत्था तिराहे से कैंडल मार्च निकलकर पान दरीबा, नाका हिंडोला चौराहा होते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला पर पहुंचा। जहां पर अरदास करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
अरदास के बाद व्यापारियों को संबोधित करते हुए चारबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ ने कहा कि भारत के प्रथम सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत हमेशा भारत के नौजवानों और देशवासियों को देश के प्रति समर्पित होकर सेवा करने की प्रेरणा देते रहेंगे। भले ही आज जनरल रावत हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके अनुकरणीय सेवा कार्य हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।
श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम में अनिल वर्मानी, सुरेंद्र शर्मा ,राजन श्रीवास्तव, सतपाल सिंह मीत, अभिषेक खरे अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ लखनऊ और उनके साथी पदाधिकारी राजेंद्र सिंह बग्गा, तजिंदर सिंह, गौतम सिक्का, वासुदेव कालरा, इंदरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, जसमीत सिंह ,किशोरी लाल सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए।