Breaking News

सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने कड़ी मेहनत कर बचायी जान

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में आज मासूम बच्चे के डूबने के हादसे के बाद एक और हादसा हो गया। दोपहर सरयू स्नान कर रहे दो युवकों को भी जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया।

👉🏼प्राकृतिक नहीं कोविड वायरस लैब से फैली महामारी, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा

मिली जानकारी के अनुसार सुमित कुमार पुत्र सूर्य बक्स, गांव तेरहूंत थाना हलियापुर सुल्तानपुर और अमित पुत्र सुभाष सिंह ओलानगंज जौनपुर सरयू स्नान कर रहे थे।

सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने कड़ी मेहनत कर बचायी जान

स्नान के दौरान गहराई में चले जाने पर डूबने लगे। दोनों की गोहार पर जल पुलिस के जवानों और गोताखोरों ने साहसिक कार्य करते हुए दोनों युवकों को बचाया।

👉🏼सरयू नदी में जेटी से गिरकर डूब रहे मासूम को जल पुलिस ने बचाया, परिवार ने प्रशासन के प्रति जताया आभार

सरयू नदी में डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस ने कड़ी मेहनत कर बचायी जान

रेसक्यू टीम में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल लालमणि, गोताखोर लालजी मांझी, अर्जुन मांझी, पिंटू मांझी, डब्लू मांझी आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Vijay Hazare Trophy: फाइनल मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच

  विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला अब तक इस टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन ...