Breaking News

सरयू नदी में जेटी से गिरकर डूब रहे मासूम को जल पुलिस ने बचाया, परिवार ने प्रशासन के प्रति जताया आभार

अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत कच्चे घाट पर रविवार सुबह जेटी से गिर कर सरयू नदी में डूब रहे चार वर्षीय बालक को डूबने से जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू कर बचा लिया।

सरयू नदी में जेटी से गिरकर डूब रहे मासूम को जलपुलिस ने बचाया, परिवार ने प्रशासन के प्रति जताया आभार

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के निवासी अभय सिंह अपने परिवार के साथ अयोध्या दर्शन पूजन के लिए आए हुए हैं।

👉🏼किसान के खेत से सीधे खरीदार के घर पहुंचेंगे उत्पाद, पढ़ें पूरी खबर

रविवार सुबह परिवार के साथ स्नान के दौरान सभी लोग जेटी पर मौजूद थे। इसी दौरान माता की गोद से चार वर्षीय बालक करन सिंह सरयू नदी में गिर गया।

सरयू नदी में जेटी से गिरकर डूब रहे मासूम को जलपुलिस ने बचाया, परिवार ने प्रशासन के प्रति जताया आभार

घटना क्रम में बताया गया कि आज सुबह 9:25 पर हुए इस हादसे के दौरान मौके पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूब रहे मासूम को बचा लिया।

👉🏼495 साल बाद भव्य महल में होली खेलेंगे रामलला, लगेंगे 56 भोग; मंदिर में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

जल पुलिस के प्रभारी हेड कांस्टेबल रुबे प्रताप मौर्य के अनुसार बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। बेटे को सकुशल पाकर मां ने रोते हुए जल पुलिस का आभार जताया। रेसक्यू में आरक्षी मुन्ना लाल, शिव कुमार, अजय कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...