Breaking News

सीमा रस्तोगी के निधन पर शोक की लहर

रायबरेली। वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी की धर्मपत्नी सीमा रस्तोगी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो जाने पर शोक की लहर छा गयी। जनपद के विभिन्न संगठनों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने संवेदनायें प्रकट करते हुए कहा कि श्रीमती सीमा रस्तोगी एक मृदुभाषी, सरल, सहज, गृहणी थी, इनके निधन से गहरा दुःख पहुंचा है, ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। श्रीमती सीमा रस्तोगी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं।

श्रीमती सीमा रस्तोगी के पार्थिव शरीर को डलमऊ स्थित मां गंगा के पावन घाट में उनके पति मुकेश रस्तोगी द्वारा मुखाग्नि दी गयी। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, रामनरेश यादव, कांग्रेस नेता मनीष सिंह चैहान, कमलेश रस्तोगी, राजेश यादव, भाजपा नेता अतुल सिंह, मीडिया प्रभारी विजय बाजपेयी, ओम प्रकाश तिवारी, रवि चैधरी, बसपा नेता मो. शहबाज, व्यापारी नेता अतुल गुप्ता, अशोक गुप्ता, पवन अग्रहरि, अतुल श्रीवास्तव, आशु श्रीवास्तव, कमलेश चैधरी, भोला चैधरी, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, संजय पासी, पूर्व प्रधान भौमेश स्वर्णकार, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. यादव, चैधरी सुरेश निर्मल, सुशील मौर्या, राकेश यादव, अवधेश यादव, अनुपम शुक्ला, अरविन्द चैधरी आदि काफी संख्या में लोग रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...