Breaking News

आज हम जहां भी हैं, सीएमएस की बदौलत हैं- पूर्व छात्र

लखनऊ। ‘सीएमएस एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (सिंगापुर एवं थाईलैण्ड चैप्टर)’ का आज ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें सिंगापुर एवं थाईलैण्ड में उच्च पदों पर आसीन सीएमएस के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों के अनुभवों को साझा किया। एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने की।

सीएमएस राजेन्द्र नगर में हुआ ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन

एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता करते हुए डा गांधी ने कहा कि पूर्व छात्रों का यह विचार-विमर्श वर्तमान छात्रों के मार्गदर्शन हेतु अत्यन्त महत्वपूर्ण है, साथ ही सिंगापुर व थाईलैण्ड में रह रहे सीएमएस के पूर्व छात्रों के आपसी सम्पर्क में भी बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी, सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों की इस मीट में प्रतिभाग किया।

आज हम जहां भी हैं, सीएमएस की बदौलत हैं- पूर्व छात्र

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएमएस के पूर्व छात्र कार्तिक अग्रवाल, असिस्टेन्ट डायरेक्टर, स्पोर्ट सिंगापुर (मिनिस्ट्री ऑफ स्पोर्ट्स), राहुल सिंह, लेखक, बैंकर एवं कम्युनिटी बिल्डर, शिवम मिश्रा, एनालिस्ट, रेनफारेस्ट लाइफ पीटीई लिमिटेड, शाहीन आलम, सीनियर ऑफीसर, इन्डोर्मा पालिस्टर इन्डस्ट्रीज ने कहा कि सीएमएस प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास में भरोसा रखता है और यही चीज सीएमएस को अन्य स्कूलों से अलग करती है।

भाषा विश्वविद्यालय की दीक्षोत्सव प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

इसी प्रकार, सक्षम मेहरोत्रा, सस्टेनबिलिटी एनालिस्ट, इंजी इम्पैक्ट, पूर्णेन्दु पाण्डेय, डायरेक्टर, एआई डिजिटल, मनीष गुप्ता, एमडी एवं सीईओ, टेलेन्टन ग्लोबल पीटीई लिमिटेड, सिद्धार्थ गोयल, स्टाफ साफ्टवेयर इंजीनियर, डाक्टर एनीव्हेअर, सुकृत सिंह रघुवंशी, सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर, पेपॉल, शिव भोले सिंह, लीड साफ्टवेयर इंजीनियर, कैपजेमिनी, श्री संजीव वार्ष्णेय, सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट, डेवलपमेन्ट बैंक ऑफ सिंगापुर, अमित राय, डायरेक्टर, विजवान्टेड पीटीई लिमिटेड समेत कई अन्य पूर्व छात्रों ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।

राजभवन में एक दिवसीय पॉटरी डिजाइन कार्यशाला का आयोजन

सीएमएस के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के हेड डा शिशिर श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों व पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...