जनपद लखनऊ ग्रामीण पुलिस लाइन में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित जूनियर हाफ मैराथन दौड़ में विजेताओं को मूमेंन्टो पुरस्कार वितरण किये जिसमें प्रथम स्थान राजहंस द्वितीय स्थान शनि तृतीय स्थान शिवम चतुर्थ स्थान सुब्रत पंचम स्थान पवन कुमार ने प्राप्त किया इसी क्रम में महिला पुलिस ने भी मलिहाबाद थाने से प्रथम स्थान महिला आरक्षी रजनी एवं द्वितीय स्थान लक्ष्मी चौहान तृतीय स्थान नमिता चतुर्थ स्थान रवीना पंचम स्थान प्रिया शुक्ला विजेता रही पुरुष वर्ग में आरक्षी जितेंद्र यादव प्रथम स्थान मलिहाबाद थाना द्वितीय स्थान आरक्षी अंकुर सिंह तृतीय स्थान आरक्षी देवराज सिंह चतुर्थ स्थान आरक्षी सत्यवीर सिंह पंचम स्थान आरक्षी हिमांशु कुमार हाफ मैराथन दौड़ में विजेता रहे।
पुलिस अधीक्षक हिरदेश कुमार जनपद लखनऊ ग्रामीण ने बताया की सामूहिक प्रतियोगिता कराना राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए बहुत जरूरी है। हार जीत तो मुकद्दर की बात होती है, लेकिन कोशिश करना बहुत अच्छी बात होती है उनका भी सम्मान दिल से करता हूं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अगले वर्ष की अगली प्रतियोगिता में फिर वह तैयारी करेंगे जो यह हमारे राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हमारे देश के बच्चे देश का भविष्य है यही आगे चलकर राष्ट्र विरोधी शक्तियों का मुकाबला करेंगे।
11 अगस्त से शुरू होने वाले अमृत महोत्सव का आज 17 अगस्त 2022 को समापन किया गया इस बीच होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में मंच संचालक ओज कवि मुकेशानंद को अंग वस्त्र देकर प्रशस्ति पत्र दिया एवं थाना मलिहाबाद इंस्पेक्टर गीत कार डॉक्टर सुभाष चंद सरोज को जादूगर राकेश श्रीवास्तव एवं पीटीआई विवेक सिंह व जीडी राइटर रत्नेश कुमार एसआई एम रितेश महिला एसआई एम आंचल को सम्मान पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
अमृत महोत्सव के आयोजन के व्यवस्थापक पुलिस लाइन के आरआई कमलेश यादव अपर पुलिस अधीक्षक हिरदेश कठेरिया सीओ लाइन्स मलिहाबाद योगेंद्र सिंह सीओ सोमेंद्र सिंह व सियोबिलिटी नवीना शुक्ला के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव का सफल आयोजन हुआ।