नया वर्ष की आरंभ में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। सर्दी के बीच क्रिसमस की छुट्टी पर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं व इसके लिए ट्रेन टिकट बुक कराने जा रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) के जरिए ट्रेन से यात्रा करना सरल हो जाएगा। भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर 12 टिकट बुक कराने सुविधा देती है। हालांकि, ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए आधार जरूरी नहीं है। लेकिन बिना आधार कार्ड के आप महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक सकते हैं।
ट्रेन टिकट बुक करने के नियम- जनरल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट प्रातः काल 8 बजे खुलती है। AC तत्काल के लिए टाइमिंग 10 बजे व नॉन-AC तत्काल टिकट के लिए वेबसाइट 11 बजे खुलती है। कोई भी टिकट 120 दिन से पहले नहीं बुक नहीं किया जा सकता है। एक उपभोक्ता लॉगिन से प्रातः काल 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच केवल एक बुकिंग की जा सकती है, जिसमें रिटर्न जर्नी शामिल है। अगर आप दोबारा टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो पहले लॉग-आउट करना होगा, फिर लॉगिन करने के बाद दूसरी बार टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है।