मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवकाश लिए बिना अनवरत अपने दायित्वों का निर्वाह करते है। बड़े पर्वों पर भी वह प्रदेश के किसी न किसी स्थान के भ्रमण पर निकल जाते है। वहां पूजा उत्सव में शामिल होने के साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनते है।
मथुरा में होली प्रारम्भ होने के समय योगी वहां गए थे। होली के समय वह गोरक्षधाम गए। वह श्री महंत भी है। इस रूप में उन्होने गोरखनाथ मंदिर में भगवान नरसिंग की पूजा के उपरांत भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किय।
गौसेवा में उन्हें विशेष आंनद मिलता है। यहां उंन्होने गौशाला में गायों व बछड़ों को गुड़ खिलाया।
रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री