Breaking News

भाजपा ने अनुजेश यादव को क्यों दिया टिकट? अखिलेश यादव का पहला बयान आया सामने; जानें क्या कहा

मैनपुरी की करहल सीट से भाजपा का टिकट घोषित होने के बाद शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बरनाहल के दिहुली पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा तो परिवारवाद का विरोध करती थी, अब रिश्तेदारवादी कैसे हो गई। जब भाजपा को कुछ नहीं मिला तो तिकड़म लगाकर टिकट दिया गया, जिससे सपा के लोग इसी का जवाब देते रहें।

सपा के हक में होगा फैसला

अखिलेश यादव ने कहा कि करहल का फैसला सपा के हक में होगा। लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने कितनी बदसलूकी की थी, लेकिन जब परिणाम आए तो सपा ने जीत दर्ज की। केवल इस बार ही करहल सीट से तेज प्रताप यादव नहीं जीतेंगे, बल्कि 2027 के चुनाव में भी करहल सीट से सपा ही जीतेगी।

Please watch this video also

About News Desk (P)

Check Also

“मैंने व्यक्तिगत रूप से देवोलीना को छठी मैय्या का किरदार निभाने के लिए उनकी अनुमति लेने के लिए मेसेज भेजा था”- स्नेहा वाघ

स्नेहा वाघ, जिन्हें आखिरी बार नीरजा एक नई पहचान में देखा गया था, सन नियो ...