रायबरेली। प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल अतुल कुमार गुप्ता,जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, नगर मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी डॉ अंजनी चतुर्वेदी,शहर कोतवाल अतुल सिंह ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बालमुकुंद मिश्रा द्वारा मिशन शक्ति को कामयाब बनाने के लिए व्यापार मंडल द्वारा बनाए गए एक जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसके माध्यम से लोगों को यह बताया गया की नारी बेटी का सम्मान करें यदि कहीं पर भी महिलाओं व बेटियों के साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो उस पर आम नागरिक सख्त कार्रवाई करते हुए डायल 112 पर पुलिस को सूचित करें साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह कहा गया कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं, घर से निकलने से पहले चेहरे पर मास्क लगाना, दो गज की दूरी अपनाना कोरोना को हराना है तो बार-बार हाथ होना है का मैसेज जागरूकता रथ के माध्यम से आम नागरिकों को दिया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ व्यापारियों को सप्ताहिक बंदी मंगलवार दुकान बंद रखने, अतिक्रमण ना करने, प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग व विक्रय ना करने की भी अपील की गई।इस मौके पर प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, जिला प्रभारी संदीप जैन, नगर युवा अध्यक्ष रंजीत सिंह बग्गा, महिला प्रकोष्ठ पूनम तिवारी, स्नेह लता त्रिवेदी ,विधिक सलाहकार बलजीत सिंह मोंगा , कर्मवीर सिंह, देवेंद्र सिंह खनूजा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा