Breaking News

पहलवानों ने बड़ी जंग के लिए भरी हुंकार, हरियाणा में होगी सभी खापों की महापंचायत

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (wrestlers) के धरने का आज 29वां दिन है। धरने की आगे की रूपरेखा को लेकर 21 मई को हरियाणा में सभी खापों की महापंचायत होगी।

लोकसभा चुनाव से पहले Old Pension Scheme की वापसी संभव!

बृज भूषण शरण सिंह Brij Bhushan Sharan Singh

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि जितने भी लोग समर्थन में आ रहे हैं, वह खाप पंचायत में जाएंगे। हमारे बड़े-बुजुर्ग आगे का निर्णय लेंगे। वह बहुत बड़ा निर्णय हो सकता है। वह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।

आज विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेगे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी रहेंगे साथ, जाने पूरी खबर

अगर पंचायत कोई बड़ा निर्णय लेगी तो उसमें देश की हानि होने वाली है क्योंकि इतने सारे लोग गुस्से में हैं, अगर कोई भी काम करेंगे तो इसमें खिलाड़ियों का तो नुकसान हो रहा है। सामान्य लोगों का भी नुकसान हो रहा है।

इससे पहले धरनास्थल पर सात मई को पंचायत हुई थी। इसमें केंद्र सरकार को 21 मई तक का समय दिया गया था। पहलवानों ने 23 अप्रैल को धरने का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...