Breaking News

गर्मियों से बचाने के लिए शाओमी ने लॉन्च किया स्मार्ट एयर कंडीशनर, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रैंड शाओमी ने शाओमी ने न्यू एयर कंडीशनर को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस AC को Gentle Breeze Air Conditioner के नाम से लॉन्च किया है। इस स्मार्ट एयर कंडीशनर को कंपनी ने AC को 2,499 Yuan (1 टन) की शुरुआती कीमत में उतारा है। भारतीय रुपये में यह कीमत 26 हजार रुपये के आसपास होती है।

स्मार्ट एसी के फीचर्स

-Gentle Breeze Air कंडीशनर में 1120 एयर आउटलेट माइक्रो होल हैं जो थ्री डायमेंशनल एयर सप्लाई करते हैं। इसमें दो 98mm सुपर लार्ज क्रॉस फ्लो फैंस हैं।

-Gentle Breeze Air कंडीशनर में Xiao AI वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। इसे दूसरे स्मार्ट होम प्रॉडक्ट्स के जरिए इंटरलिंक किया जा सकता है। आप इसे वॉयस कंट्रोल के जरिए ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

इस AC को आप कॉमन स्मार्ट होम Mi एप्लिकेशन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। आप अपनी आवाज के जरिए टैंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं।

-कंपनी ने AC को 2,499 Yuan (1 टन) की शुरुआती कीमत में पेश किया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 26 हजार रुपये के आसपास होती है। वहीं इसके 1.5 ton वेरिएंट की कीमत 2,699 Yuan है। भारतीय रुपये में यह कीमत 29 हजार रुपये के आसपास होती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...