Breaking News

विश्व योग दिवस के अवसर पर कस्बे में हुआ योग शिविर का आयोजन, आचार्य ने कराया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस 2023 (World Yoga Day 2023) के अवसर पर जहां कस्बा के एक इन्टर कालेज में योग शिविर का आयोजन किया गया, वहीं नगर पंचायत कार्यालय में भी योग शिविर का आयोजन किया गया।

👉पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया तय, यात्री जान ले पूरी खबर

विद्यालय में आयोजित हुए शिविर में शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर योग किया, प्रधानाचार्य ने योग संदेश देते हुए कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन में उतारे।

विश्व योग दिवस के अवसर पर कस्बे में हुआ योग शिविर का आयोजन

बुधवार को नगर में स्थित श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज की सभागार में विश्व योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डी.पी. सिंह यादव के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। आचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव ने स्थापना मंत्र के साथ कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन, शरीर संचालन एवं अन्य कई योग कराये। तमाम शिक्षकों व बच्चों ने साथ मिलकर योग शिविर में सहभागिता की और योगाभ्यास किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि संपूर्ण देश आज विश्व योग दिवस मना रहा है। इस योग दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं। आप स्वस्थ, निरोग व दीर्घायु हो।

विश्व योग दिवस के अवसर पर कस्बे में हुआ योग शिविर का आयोजन

कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्यवंश सिंह सेंगर प्रवक्ता, विनोद सिंह कुशवाह प्रवक्ता, आशीष चौहान प्रवक्ता, गौरव कुमार गुप्ता (NCC Officer), चंद्रशेखर सिंह चौहान, प्रसून गुप्ता प्रधान लिपिक, राजेश कुमार लिपिक, अरुण कुमार लिपिक, रविन्द्र कुमार, रवि कुमार, महेंद्र कुमार, रजनीश, राजू गुप्ता, धीरू के विद्यालय के छात्र-छात्राओं में दीपचंद्र, रसिक बाबू, नमन राठौर, अनिमेष कुमार,अनुरुद्ध सिंह, अनुराग तिवारी, धनंजय पाल, अनमोल कुमार, पीयूष सिंह, मनीष प्रताप सिंह, कुमारी निशा, वैष्णवी दुबे, रोली, उपासना, कुमारी खुशबू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विश्व योग दिवस के अवसर पर कस्बे में हुआ योग शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बा में एक अन्य योग शिविर नगर पंचायत बिधूना में आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने अपने समस्त स्टाफ के साथ कार्यालय पर ही योगाभ्यास किया।

👉कार की टक्कर से महिला की मौत, सड़क पार कर जा रही थी घर

विश्व योग दिवस के अवसर पर कस्बे में हुआ योग शिविर का आयोजन

उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम में बताया कि स्वस्थ शरीर के लिये योग अति महत्वपूर्ण है, जिसे हम सभी को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। योग दिवस कार्यक्रम में अनूप मिश्रा, अरविंद तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज चौबे, सौरभ शुक्ला, राहुल तिवारी, मुकुल कुमार, जगत सिंह, रोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में हुआ पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय सीतापुर-हरदोई बाईपास में रोवर्स-रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ...