Breaking News

भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला बजट- योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्रीय बजट में ‘नए भारत’ की समृद्धि का संकल्प है। इसमें अंत्योदय का विजन है।

बजट में सशक्त समृद्ध नए भारत के निर्माण का संकल्प- भूपेन्द्र सिंह चौधरी

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

योगी आदित्यनाथ

यह आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत श्विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करते सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी केंद्रीय बजट है.इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनन्दन किया है। य़ह समाज के हर वर्ग की आशाओं को पूरा करने वाला बजट है।

“भारत” श्रीलंका की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...