Breaking News

लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट के लिए आयेंगी बड़ी कंपनियां

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो लाल ने बताया कि अब यूनिवर्सिटी के छात्रों को बड़े-बड़े ब्रांड प्लेस्मेंट देने के लिए उत्सुक है। जिसमें काफ़ी उच्च स्तर के पैकिजेज़ और इन्सेंटिव्ज़ के साथ बच्चों को अनेको प्लेस्मेंट ऑफ़र किए जाते है।

प्लेसमेंट

इसी क्रम में 3 फ़रवरी को वेस्टलाइन (westline) शिपिंग कम्पनी का पहला राउंड होगा, जो अभियांत्रिकी एवं बीसीए छात्रों के लिए किया जा रहा है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्व्यू के लिए बुलाया जाएगा और फ़ाइनल सिलेक्शन होने पर उन्हें 144 LPA का पैकिज दिया जाएगा।

निदेशिका प्रो मधुरिमा लाल ने बताया की ये किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय को दिए जाने वाला सम्भवतः सबसे बड़ा पैकिज होगा। इसके अतिरिक्त 2 फ़रवरी को एमएससी और बीटेक के अभ्यर्थियों के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ के लिए ऑनलाइन परीक्षा का पहला राउंड लिया जाएगा।

जी20 थीम पर फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में योग ध्यान शिविर आयोजित

इसमें क्वालीफाई किए गए बच्चों को Rs 7 लाख से Rs 9 लाख का पैकिज और 3 लाख का ritention बोनस के साथ विभिन्न इन्सेंटिव्ज़ भी दिए जाएंगे।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...