Breaking News

योगी सरकार का फैसला, समायोजित किये जायेंगे बेरोजगार हुये ग्राम रोजगार सेवक

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण बेरोजगारों को लिया बड़ा फैसला किया है. अगर ये ठीक तरह से लागू हुआ तो बेरोजगारों को रोजगार के लिये समायोजित किया जा सकेगा. जानकारी के अनुसार यूपी सरकार ने बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों का पंचायतों में समायोजन करने का निर्णय लिया है.

सरकार के इस निर्णय के बाद इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें ये सभी ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायतों के शहरीकरण से बेरोजगार हुए थे. दरअसल, उत्तर प्रदेश में नगर निगम व नगर निकाय में विलय हो गईं. लगभग 700 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सेवक बेरोजगार हो गए थे, जिनके बाद उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था.

अब नई योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने इन बेरोजगार हुए ग्राम रोजगार सेवकों को फिर से उनके पद पर रिक्त पंचायतों में समायोजित करने का फैसला लिया है. यूपी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लगभग 700 ग्राम रोजगार सेवकों को लाभ मिलेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

भगवा गढ़ में भगवा माहौल, भगवा रथ, भगवा ही मोदी का परिधान; देखें- और क्या रहा खास

वाराणसी:  पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो में कई अद्भुत नजारे देखने को मिले। शहर ...