काफी अटकलों के बाद यूपी का सीएम योगी आदित्यनाथ को चुन लिया गया है, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर की गई। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं। नव नियुक्त मुख्यमंत्री के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही साथ प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की होगी। चर्चा यह भी है कि यूपी में दो डिप्टी सीएम बनाये जायेंगे, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम होंगे।
इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए विधायक दल की बैठक से पहले तक भाजपा नेतृत्व को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राज्य के प्रभारी ओम माथुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जबकि केशव प्रसाद मौर्य अमित शाह से मिले। योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली पहुंचे, लेकिन उनकी शाह से मुलाकात नहीं हो सकी।