Breaking News

छत पर कपड़े सुखाने गए युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, बचाने के प्रयास में भाई और दादी भी झुलसी

फिरोजाबाद। जिले के शिकोहाबाद शहर में मंगलवार को एक हादसा हो गया अपने मकान की छत पर कपड़े सुखाने गए एक युवक की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने ने दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में एक महिला और मृतक के भाई की हालत गम्भीर बनी हुयी है।

क्या है घटनाक्रम

घटना शिकोहाबाद के गणेश नगर की है, जहां आशीष नामक एक युवक अपने मकान की छत पर कपड़े सुखाने गया था। बताया जा रहा है कि छत के सामने से ही बिजली के हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं,आशीष ने जैसे ही कपड़े डाले वैसे ही गीले कपड़े तारों से छू गए। लिहाजा आशीष को तेज करंट लगा करंट लगते ही चीख पुकार मच गई।

जानकारी होने पर आशीष का भाई कन्हैया और दादी उर्मिला आशीष को बचाने दौड़ी तो उन्हें भी करंट लग गया। आनन फानन में तीनों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है।

रिपोर्ट-अरविन्द शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

स्पेस एजुकेशन हब बनाने के प्रयास

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन पर अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा संवर्द्धन कार्यक्रम ‘आविष्कार‘ ...