औरैया। जिले के सदर क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के हमले से बचाने के प्रयास में एक युवक के फिसल कर गिरने से लगी गंभीर के कारण उसकी मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सदर क्षेत्र के गांव पढ़ीन निवासी सदानन्द (46) अपने खेत पर रखवाली का काम कर रहा था तभी उसने देखा कि कुछ कुत्ता राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो वह मोर को बचाने के लिए दौड़ा इसी दौरान वह ट्यूबवेल की पटिया से फिसल कर एक पत्थर पर जा गिरा।
जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आ गयी, पर साहसी युवक ने गंभीर चोट लगने बाद भी उठकर कुत्तों को खदेड़ कर मोर की जान बचा ली। जिसके बाद युवक घर पहुंचा जहां पर उसको असहनीय दर्द होने लगा और जब तक परिजन उसे औरैया अस्पताल लेकर पहुंचते रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गांव के पूर्व प्रधान राजपाल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने के प्रयास में युवक की जान चली गई है उसके छोटे-छोटे तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं जिनकी परवरिश हेतु शासन प्रशासन आर्थिक सहायता प्रदान करे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर