Breaking News

नवांकुर साहित्य सभा एवं दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी द्वारा युवा काव्य गोष्ठी

दिल्ली। ‘नवांकुर साहित्य सभा’ एवं ‘दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी, (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘गज़ल कहन’ पर 80 वीं विशेष युवा काव्य गोष्ठी का आयोजन दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (चाँदनी चौंक मैट्रो स्टेशन गेट न. 2) के सामने किया गया। जिसमें दिल्ली एन.सी.आर से आये 50 से अधिक कवियों ने विभिन्न रसों की अपनी बेहतरीन रचनाएँ प्रस्तुत कीं।

युवा काव्य गोष्ठी में नवांकुरों का ग़ज़ल पर ज्ञानवर्धन

मंचाशीन अतिथि कविगण सर्वेश चंदौसवी (अध्यक्ष तथा वक्ता: ‘गज़ल कहन’), ममता किरन, रवि ऋषि रहे । संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पहार और बैज पहना कर किया। अध्यक्षता कर रहे सर्वेश चंदौसवी ने नवांकुरों को ग़ज़ल पर अपना सुन्दर ज्ञान वर्धक व्याख्यान दिया। जिसे सभी नवांकुर कवियों के लिए लाभदायक बताया और मंचाशीन कवियों ने भी खूब सराहा।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया Rakshabandhan Utsav

मंच का संचालन सरिता जैन द्वारा किया गया। काव्य गोष्ठी के अंत में संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।

संजय गिरी

 

About Samar Saleel

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...