Breaking News

अलीगंज से पकड़ा गया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, जनपद में कोराना मरीजो की संख्या हुई पांच

जनपद एटा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा। एटा जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के नावर में 26 अप्रैल को फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद के ग्राम नगला दार निवासी सतेंद्र (22) पुत्र ब्रजपाल अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो युवक को कोरन्टीन के लिए एटा भेजा गया। वहां युवक जांच रिपोर्ट भेजी गई थी।

जांच में कोरोना पॉजिटिव होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लाकडाउन के दौरान दिल्ली के जहांगीर पुरी से नावर गांव आया था।

डीएम एटा सुखलाल भारती ने बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकले के बाद पूरे गाँव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। और युवक के रिश्तेदारों को कोरंटाआइन कर दिया गया है।

रिपोर्ट-अनन्त मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने टिकट चेकिंग कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। मंडलीय कार्यालय में 15 अप्रैल को मण्डल रेल प्रबंधक, एसएम शर्मा ...