Breaking News

अंडर-आर्म्स में कालेपन व बदबू की समस्या से है परेशान तो ट्राय करे यह घरेलु उपाय

अंडरआर्म्स यानी बगल से आने वाली बदबू आपकी पूरी पर्सनैलिटी को बेकार कर देता है ऐसे में आपको शर्मिंदा भी होना पड़ता है अक्सर लोग इस तरह की कठिनाई के लिए डीयो या फिर परफ्यूम का प्रयोग करते हैं, लेकिन इनके अपने साइड-इफेक्ट्स हैं कई लोगों को तो इनकी वजह से अंडर-आर्म्स में कालेपन का प्रॉबल्म होता है लेकिन अगर आपको इससे छुटकारा पाना है तो सेब के सिरके का प्रयोग कर सकते हैं

कैसे करता है सेब का सिरका मदद
सेब का सिरका अंडर-आर्म्स से आने वाली दुर्गंध को दूर कर देता है दरअसल, ये उस जगह का पीएच स्तर कम करता है  साथ ही, स्कीन के पोर भी खोलता है स्कीन का पीएच स्तर गिरने से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया से बचाव होता है सेब के सिरके के एस्ट्रीजेंट तत्वों के अलावा, ये पसीना भी कम करता है बदबू का कारण पसीना होता है इसलिए पसीना कम हो जाने से बदबू भी कम ही हो जाती है

ऐसे करें इस्तेमाल
अंडर-आर्म्स को फ्रेश  दुर्गंध से दूर रखने के लिए सेब का सिरका प्रयोग करना बहुत सरल उपाय है आपको बस इतना करना है कि सिरके में रूई भिगोएं  फिर डीयोड्रेंट की स्थानइसे अंडरआर्म्स पर लगाएं दिन में दो बार इसका प्रयोग करने से आपका उद्देश्य पूरा हो जाएगा  हां, सिरके की गंध 15 मिनट में अपने आप दूर हो जाएगी, इसलिए उसकी चिंता करने की ज़रूरत भी नहीं है ऐसा करने से आप दिनभर पसीने की दुर्गंध से दूर रहेंगे  फ्रेश फील करेंगे

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...