वेंटिस्किरो कोलगर्ल फॉल्स यह इतना खूबसूरत झरना है कि आप इसे देखते ही मुग्ध हो जाएंगे. यह झरना क्वेलट नेशनल पार्क के पास है. इसकी खोज 1875 में हुई थी. पहाड़ों की चीरते हुए पानी की मोटी धार व नीचे चारों तरफ फैला समुद्र व दूर-दूर तक बिखरे पहाड़. इस झरने का नजारा ही अद्भूत है. यह इतना बड़ा झरना है कि आज तक इसकी ऊंचाई माफी नहीं जा सकती है. ऐसा माना जाता है कि यह झरना 18000 फीट की ऊंचाई से नीचे बहता है.
बर्नी जलप्रपात बर्नी जलप्रपात और झरना अमेरिका में है. यह झरना कैलिफॉर्निया में स्थित है व 129 फीट की ऊंचाई से बहता है. इस झरने को संसार के आठ अजूबों में शामिल किया जाता है.
मध्यप्रदेश का धुंधर झरना यह झरना मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी पर है. इस झरने का मतलब ही धुआं है. झरना 98 फीट की ऊंचाई से बहता है.
फेयरी फॉल्स, अमेरिका यह खूबसूरत झरना 960 फीट की ऊंचाई से बहता है. इसे फोटोग्राफी के लिए बेहद अच्छा लोकेशन माना जाता है.