उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को एक जांच चौकी पर आतंकी हमले के बाद एक अस्पताल में आत्मघाती विस्फोट किया गया। दोनों हमलो में छह पुलिसकर्मियों समेत कम से कम नौ लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।
बुर्का पहनी महिला ने आत्मघाती हमले के जरिये जिस अस्पताल में को निशाना बनाया, उसमें पहले हमले के पीड़ितों को भर्ती किया गया था। दोनों हमले खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में हुए, इसके एक दिन पहले ही सूबे के नवगठित कबाइली इलाकों में पहली बार सफलपूर्वक चुनाव संपन्न हुए थे।
जिला पुलिस प्रमुख सलीम रियाज ने मीडिया को बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कोटला सैयदन चौकी पर तैनात दो पुलिसर्किमयों को गोलियों से भून डाला। मारे गए पुलिसर्किमयों के शवों को जब जिला अस्पताल लाया गया, तो वहां पहले से ही बुर्का पहने बैठी एक आत्मघाती हमलावर ने एंबुलेंस के पास हमले को अंजाम दिया।