करीब एक सप्ताह के दौरान पेट्रोल की मूल्य में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद आज बुधवार को दाम स्थिर रखे गए हैं. वहीं दूसरी ओर ओर डीजल के दाम में स्थिरता सिलसिला जारी है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पिछले दो दिनों से इंटरनेशनल बाजार में क्रूड ऑयल की मूल्य में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वैसे मांग में कमी की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में दबाव बना रह सकता है, जिसकी वजह से लोकल स्तर पर सामान्य देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल व डीजल की मूल्य कितनी चुुकानी होगी.
पेट्रोल की मूल्य में स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में किसी तरह का परिवर्तन देखने को मिला है. अगस्त में यह पहला ऐसा दिन है जब पेट्रोल की मूल्य में परिवर्तन नहीं हुआ है. बात मंगलवार की करें तो पेट्रोल की मूल्य में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी. जिसके बाद यहां पर दाम नयी दिल्ली, कोलकाता व मुंबई में दाम क्रमश: 72.28, 74.97 व 77.93 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य में 10 पैसे प्रति लीटर कटौती हुई थी. जिसके बाद यहां पर दाम 75.08 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.
डीजल के दाम के स्थिरता जारी
वहीं दूसरी ओर डीजल की मूल्य में लगातार तीसरे दिन भी स्थिरता देखने को मिली है. यानी डीजल की मूल्य में किसी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. जबकि रविवार यानी 4 अगस्त को डीजल की मूल्य में कटौती देखने को मिली थी. नयी दिल्ली व मुंबई में डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए थे. जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 65.94 व 69.11 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं कोलकाता में 2 व चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे. जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम क्रमश: 68.17 व 69.64 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.