Breaking News

मेकअप आर्टिस्ट गुनीत विर्दी ने बताये स्किन केयर के लिए उपयोगी टिप्स…

दिल्ली की प्रसिद्ध  टॉप रैंकेड मेकअप आर्टिस्ट गुनीत विर्दी ने पहली बार 15 जुलाई, 2019 को नयी दिल्ली के शांगरी-ला में अपने सबसे प्रतीक्षित मास्टर मेक-अप क्लास का आयोजन किया. इस ब्यूटी प्रोग्राम के लिए गुनीत नें एनजीओ की कुछ अनाथ लड़कियों को आमंत्रित किया था ताकि वो इस हुनर को सीख कर अपना भविष्य बना सकें. यहाँ लड़कियों को ‘किलकारी’ के ज़रिए उनको अपना भविष्य सवारने का मौका मिला.इस इवैंट में गुनीत विर्दी की एंट्री उनके पसंदीदा एक्टर के गाने ‘अपना समय आयेगा ’पर हुई जिसके बाद उन्होनें स्किन केयर पर लोगों को बहुत ज्यादा उपयोगी टिप्स भी दी. इसके साथ ही स्किन स्पेशलिस्ट डाक्टर ने साथ एक स्पेशल सेशन भी किया गया.

गुनीत ने अपनी इस स्पेशल क्लास में लोगों को तीन लुक सिखाए जिसकी आरंभ उन्होंनें सगाई के लुक के साथ की. सगाई के लुक के बाद उन्होंनें मेहंदी लुक  फिर ब्राइडल लुक भी सिखाया. इन लुक्स के साथ गुनीत नें ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी जुड़ी महत्वपूर्ण बातें भी बताई कि किन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना चाहिए  कैसे करना चाहिए. इसके बाद गुनीत नें भावना सिंह के साथ स्टाइल सेशन का भी आयोजन किया गया.

तरुण तहिलियानी, कामाली कॉउचर, अंजू मोदी, अयनाश चावला  श्रीपारामणी गहने जैसे बड़े डिजाइनरों ने मास्टर वर्ग में पहनने के लिए मॉडल को अपने आउटफिट  ज्वेलरीप्रदान किए. हुडा ब्यूटी जैसे बड़े ब्यूटी ब्रांड ने अपने उत्पादों को सीधे गुडी बैग में जोड़ने के लिए भेजा. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बड़े ब्रांड्स द्वारा मास्टर वर्ग का बहुत समर्थन किया गया. इसके साथ ही कई बड़ी अंतर्राष्ट्रीय  घरेलू ब्यूटी ब्रांड्स ने INR 70,000 से अधिक मूल्य वाले विशेष गुडी बैग का भाग बनने के लिए सहभागिता की थी जो बाद में प्रत्येक सहभागी को सौंप दिया गया था.  आखिर में अपने सभी प्रशंसकों  विद्यार्थियों के साथ गुनीत के केक काटने  वार्मिंग फोटो सेशन का भीआयोजन किया .

 

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...