Breaking News

राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए इस खिलाड़ी ने जीते छह स्वर्ण सहित दस पदक,…

मोहम्मद अनस ने चेक गणराज्य में चल रही क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 400 मीटर स्पर्धा में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ दुनियाचैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई भी किया. यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से छह अक्तूबर तक दोहा में होगी. अनस ने 45.21 सेकंड के समय से पहला जगह प्राप्त किया.

उन्होंने पिछले वर्ष 45.24 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया. स्त्रियों की 200 मीटर रेस में हिमा ने 23.43 सेकंड के समय से स्वर्ण पदक जीता. यह उनका 11 दिन में तीसरा पीला तमगा है. हिंदुस्तान के विपिन कासना (82.51 मी) , अभिषेक सिंह (77.32 मी)  देविंदर सिंह कांग (76.58 मी) ने जेवलिन थ्रो में क्रमश: पहला, दूसरा  तीसरा जगह पाया.

शॉटपुट में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी तेजिंदर पाल सिंह तूर (20.36 मी) ने कांस्य पदक जीता. स्त्रियों की 400 मीटर दौड़ में वीके विस्मया (52.54 सेकंड) अपने पर्सनल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चैंपियन बनीं. सरिताबेन गायकवाड़ (53.37 सेकंड) तीसरे जगह पर रहीं.

किर्गिस्तान में जीते छह स्वर्ण सहित दस पदक

 किर्गिस्तान के बिश्केक में अंतर्राष्ट्रीय स्मृति प्रतियोगिता में हिंदुस्तानियों ने छह स्वर्ण, तीन रजत  एक कांस्य सहित दस पदक जीते. राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एम श्रीशंकर (7.97 मी) लंबी कूद में विजेता बने. अर्चना 100 मीटर (11.74 सेकंड) में, हर्ष कुमार 400 मीटर (46.76 सेकंड) में, लिली दास 1500 मीटर (4:19.05 सेकंड) में, जेवलिन थ्रो में साहिल सिलवाल (78.50 मीटर)  स्त्रियों की 4×100 रिले टीम (45.81 सेकंड ) स्वर्ण पदक जीतने में पास रहे. राहुल (1500 मी, 3:50.69 सेकंड), जिस्ना मैथ्यू (400 मी, 53.76 सेकंड)  गजानंद मिस्त्री (400 मी, 47.23 सेकंड) ने रजत, जबकि रोहित यादव ने जेवलिन थ्रो (73.33 मीटर) में कांसा जीता.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...