Breaking News

सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि कई हेल्थ बेनिफिट्स देती है आपकी दाढ़ी, जानिए कैसे

आज के समय में पुरुषों का बियर्ड लुक कॉमन हो चुका है हर कोई आजकल दाढ़ी बढाए घूम रहा है  अपने लुक को बोल्ड  स्मार्ट बना रहा है लेकिन पुरुष ये नहीं जानते हैं कि उन्हें दाढ़ी रखने से कई हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं दाढ़ी चेहरे पर एक कवर  फिल्टर की तरह कार्य करती है  कई तरह के इन्फेक्शन  बीमारियों से भी बचाती है अगर अब तक नहीं जानते हैं तो जान लें ये टिप्स

# चेहरे पर भरी पूरी दाढ़ी हो तो सूरज से आने वाली 95 प्रतिशत तक अल्ट्रावायलेट किरणें रुक जाती हैं ये यूवी किरणें स्कीन का कैंसर पैदा करने का कारण भी मानी जाती हैं इस तरह दाढ़ी करती है स्कीन की दोहरी रक्षा

# गर्मियों  सर्दी से बचाने में दाढ़ी अच्छा साबित होती है दाढ़ी सर्दी में चेहरे को गर्म रखने का कार्य करती है बाहर की ठंडी हवाएं डायरेक्ट चेहरे तक नहीं पहुंच पाती पुराने समय में ऋषि-मुनि दाढ़ी-मूंछ रखते थे

# दाढ़ी-मूंछ के कारण चेहरे पर झुर्रियां कम पड़ती हैं स्किन मॉइश्चराइज  यंग रहती है बुढ़ापा देर से आता है

# चेहरे पर दाढ़ी होने के कारण मर्दो के चेहरे पर सीधी हवा का हमला नहीं होता  उनका चेहरा रूखा नहीं होता  उस पर हमेशा नमी बनी रहती है स्किन माश्चराइज रहती है ड्राईनेस नहीं आती

# बैक्टीरिया कई तरह के संक्रमण देते हैं बालों को काटने से कई बार इनग्रोथ होती है  कई बार बाल की जड़ों में भी बैक्टीरिया अपना घर बना लेते हैं यह स्कीन पर काले धब्बों के रूप में दिखता है वहां बाल उगे होंगे तो ऐसे बैक्टीरिया बेघर हो जाएंगे

# चेहरे के बाल कई प्रकार के दाग-धब्बों, जलने-कटने से बचाने के साथ ही उन्हें छिपाते भी हैं ये चेहरे के ग्लो को भी बनाए रखते हैं पुरुषों का दाढ़ी रखना इसलिए भी लाभकारी माना गया है

About News Room lko

Check Also

गरबा नाइट में नहीं पहननी घाघरा-चोली तो पहनें ऐसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट

कुछ ही दिनों में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में लोगों ने इसकी ...