राजस्थान में स्त्रियों के साथ दुराचार के मुद्दे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक रेप, गैंगरेप व रिश्तों को तारतार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है। अलवर के थाना गाजी गैंगरेप के बाद अब दौसा के बांदीकुई कस्बे में संबंध में भाई ने नाबालिग लड़की से बलात्कार करने की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पीड़िता आरोपी के मामा की बेटी है। आरोपी युवक सरकारी स्कूल में टीचर है व घटना के बाद से फरार है। मुद्दा दर्ज करते हुए बांदीकुई पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांदीकुई के गुढा रोड निवासी एक सरकारी शिक्षक की पत्नी के प्रसव हुआ था। ऐसे में शिक्षक ने अपने मामा की लड़की को घर पर कामकाज संभालने के लिए बुलाया व 12 मई के दिन आरोपी शिक्षक ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए उससे बलात्कार किया। गुरुवार को जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसने आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने बांदीकुई थाने में केस दर्ज कराया तो मुद्दा सामने आया।
Check Also
पापा दिल्ली, मणिपुर में व्यस्त…गृह मंत्री का बेटा बन विधायक से की चर्चा, फिर ये धमकी दे उड़ाए होश
हरिद्वार: रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन पर ...