Breaking News

PL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन का प्वाइंट्स टेबल में दबदबा बरकरार, मुंबई इंडियंस की स्थिति गंभीर

विमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से हो गया है जिसमें अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें से शुरुआती 2 मैचों का अंत काफी रोमांचक देखने को मिला। स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में 200 से अधिक रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया और WPL के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया। वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस महिला टीम के लिए तीसरे सीजन की शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही और उन्हें अपने पहले मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब तक सभी 5 टीमों ने कम से कम एक मुकाबला इस सीजन खेल लिया है ऐसे में हम आपको प्वाइंट्स टेबल की पूरी स्थिति तीन मैचों के बाद बताने जा रहे हैं।

मेमोरी को तेज करने के लिए बादाम या अखरोट, इनमें से कौन है ज्यादा प्रभावी? एक्सपर्ट से जानें

आरसीबी की टीम पहले नंबर पर तो गुजरात दूसरे नंबर पर काबिज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने WPL के तीसरे सीजन में अपना पहला मुकाबला गुजरात जाएंट्स की टीम के खिलाफ वडोदरा के मैदान पर खेला, जिसमें उन्हें 202 रनों का टारगेट मिला था और इसे उन्होंने सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। आरसीबी ने इस जीत के साथ जहां प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला तो वहीं उनका नेट रनरेट 0.869 का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात जाएंट्स की टीम है जिनको अपने पहले मैच में तो हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात जाएंट्स के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह 0.118 का है।

मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर, दिल्ली तीसरे नंबर पर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी तीसरे सीजन की शुरुआत जीत के साथ की जिसमें उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 2 विकेट से मात दी। इस मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। दिल्ली कैपिटल्स का नेट रनरेट अभी 0.050 का है। इसके बाद चौथे नंबर पर WPL के पहले सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस है जिनको अपने पहले ही मुकाबले में करीबी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह -0.050 का है। WPL के तीसरे सीजन की प्वाइंट्स टेबल में अभी अंतिम पायदान पर यूपी वॉरियर्स की टीम है जिनको अपने पहले मुकाबले में जहां एकतरफा हार का सामना करना पड़ा तो वहीं उनका नेट रनरेट भी -0.850 का है।

About reporter

Check Also

फ्रेंच ओपन तक एंडी मरे बने रहेंगे जोकोविच के कोच, 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने जताई खुशी

पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे फ्रेंच ओपन तक नोवाक जोकोविच के कोच बने रहेंगे। ...