Breaking News

नौनिहालों को बचाने के लिए स्वच्छता अभियान को बनाए सफलः सीएम

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंसेफेलाइटिस से मुक्ति के लिये स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ्य उत्तर प्रदेश अभियान को सफल बनाना होगा गंदगी को दूर कर हम इस बीमारी से अपने नौनिहालो को बचा सकते है ।बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई त्रादसी के लिए पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हानें अभियान की सफलता के लिए आमजन का सहयोग मांगा शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता से मश्तिष्क ज्वर एइएस और जेई से बचाव के लिए स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ्य उत्तर प्रदेश अभियान की गोरखपुर मे दलित बस्ती अधियारी बाग राम लीला मैदान से बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा एंव श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरूआत की उन्होने कहा ति प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर 2014 को देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत कर स्वच्छ भारत,स्वस्थ्य भारत और समर्थ भारत की साकार परिकल्पना रखी थी प्रदेश मे मार्च 2017 मे भाजपा की सरकार बनी तभी से स्वच्छ उत्तर प्रदेश स्वस्थ्य उत्तर प्रदेश और सुदंर प्रदेश बनाने की परिकल्पना को साभार करने की कोशिश जारी है उन्होने कहा कि यू तो बिशेष अभियान 17 अप्रैल से 25 अगस्त तक संचालित हो रहा है लेकिन यह सदैव चलता रहेगा उन्होने अभियान की अनौपचारिकता शुरूआत मे देरी के लिए किसान कर्ज मोचन योजना की व्यस्तता का हवाला भी दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...