Breaking News

जाने इस साल कितने विदेशी मेहमानो ने किया Taj Mahal का दीदार

कोई भी विदेशी भारत आये और वो Taj Mahal का दीदार न करे ऐसा बहुत काम ही देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही रहा आज का दिन क्योंकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन द‍िनों दोनों देशों के बीच खास समझौतों के ल‍िए 4 द‍िवसीय भारत दौरे पर हैं। साथ ही आज पत्‍नी संग भारत आए इमैनुएल मैक्रों मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने भी गए।

जानिए इस साल कौन से विदेशी मेहमान आये Taj Mahal देखने

2018 में व‍िदेशी मेहमानों का पत्‍नी संग ताज का दीदार करने का स‍िलस‍िला साल के पहले माह से ही शुरू हो गया था। ऐसे में अभी आज की ही बात के साथ आपको बताते हैं …

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्‍नी ब्रि‍ग्रि‍ट संग आये ताज देखने
  • बता दें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्‍नी ब्रि‍ग्रि‍ट संग आज विशेष विमान से शाम 4:45 बजे आये।
  • वह 5:15 बजे ताजमहल गए और करीब एक घंटे तक ताज में रहे।
  • इसके बाद शाम 6:55 बजे वापस दिल्ली चले जाएंगे।
  • इस दौरान एयरपोर्ट से ताजमहल तक कड़े सुरक्षा प्रबंध देखने को मिले।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पत्‍नी के साथ लिए फोटो
  • 14 जनवरी को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय भारत दौरे पर भारत आए थे।
  • इस दौरान भारत और इजराइल के बीच रक्षा, जल संरक्षण, कृषि, आंतरिक सुरक्षा आदि मसलों पर चर्चा हुई थी।
  • नेतन्‍याहू भी इस दौरान वह भी पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार करने पंहुचे थे।
  • खास बात तो यह है क‍ि बेंजामिन नेतन्याहू ने यहां के चर्चि‍त लवर्स बेंच पर बैठकर पत्‍नी सारा के साथ कई पोज भी द‍िए थे।
  • इस खास मौके पर उनके साथ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ भी मौजूद रहे थे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी पत्‍नी व बच्‍चों के साथ आये थे
  • 17 फरवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पर‍िवार के साथ सात द‍िवसीय यात्रा पर भारत आए थे।
  • इस दौरान उन्‍होंने यहां के ऐत‍िहासि‍क स्‍थलों का भ्रमण क‍िया जिसमें ताजमहल भी शाम‍िल था ।
  • उन्‍होंने ताजमहल में बने हर स्मारक को काफी करीब से देखा।
  • इतना ही नहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने विजिटर बुक में इसको जमकर सराहा।

About Samar Saleel

Check Also

इंदिरानगर की समस्याओं पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को किया तलब

• इंदिरानगर के वार्डों में सबसे पहले एंटी लार्वा छिड़काव, सफाई, फॉगिंग, कूड़ा उठान के ...