Breaking News

संजीवनी ने जीता रजत पदक

भारत की उदीयमान एथलीटों में से एक संजीवनी जाधव ने 29वें विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत लिया। नाशिक की जाधव ने जुलाई में भुवनेश्वर में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 5000 मीटर में कांस्य पदक जीता था।
वह विश्व स्कूल ओलंपियाड में भी पदक जीत चुकी है। किर्गीस्तान की डारिया मेसलोवा ने 33रू19.27 का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। जाधव ने 33रू22.00 का समय निकाला। मेसलोवा लंदन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेकर यहां आई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले इस एथलीट की शर्मनाक हरकत, राष्ट्रीय शिविर से हुए बाहर

पेरिस ओलंपिक को होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है और सभी ...