Breaking News

5.60 लाख के साथ दो युवक दबोचे गए

लखनऊ- बीते दिनों नोटबंदी के कारण जमाखोरों की नींद उड़ गयी है । कुछ अपने पैसों को ठिकाने लगाने के लिए अपने मातहतों का सहारा ले रहे है तो कुछ नदी नालो मे अपना पैसा बहा दे रहे है । बीते दिनों इन्दिरा नगर पुलिस कुकरेल नाले से काफी मात्र मे पुराने नोट बरामद की थी ,हालांकि मिले हुये नोट के किसके थे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया । इसी क्रम मे इन्दिरा नगर पुलिस ने मगलवार शाम को दो युवको को 5.60 लाख नए नोटों के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल कृष्ण यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी सरगापुर टिकरी थाना थरवाई इलाहाबाद व अनिरुद्ध यादव पुत्र राममूर्ति निवासी बरबोली थाना सोरनवा को इंदिरानगर थानाक्षेत्र के मुंशीपुलिया चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान 5.60 लाख के नए नोटों के साथ धार दबोचा । बक़ौल इन्दिरानगर  थाना प्रभारी , युवकों के द्वारा स्पष्ट कारण ना बता पाने के कारण नोटों को जब्त करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान दोनों युवक लगातार अपने ब्यान बादल रहे है जो इन्हे संदेह के घेरे मे खड़ा कर रहा है । दबोचे गए युवकों ने कल शाम को जब्ज रकम को इलाज़ की रकम बता रहे थे वहीं आज सुबह उक्त रकम को जमीन खरीदने के लिए बता रहे है ।

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...