Breaking News

स्वच्छ शौचालय ही महिलाओं का असली गहना: बीडीओ

कुशीनगर. अगर स्वस्थ रहना है तो हमको सबसे पहले स्वच्छता अपनानी होगी तभी हम स्वस्थ रहेगे। स्वच्छता लाने के लिये सबसे पहले हमको खुद साफ सफाई रखनी होगी। शौच के लिए शौचालाय निर्माण और उसका प्रयोग करना होगा। तब जाकर हम बीमारीओ को रोक सकते है।यह बात मंगलवार को सेवरही विकास खंड के ग्राम पंचायत डोमाथ के मुसहर बस्ती में बीडीओ सतीश सिंह ने कही। 

उन्होंने मौजूद लोगो को बताया सरकार शौचालाय निर्माण के लिए सहयोग राशि के रूप में 12000 रूपये दें रही है। तो क्यो न इसका लाभ उठाकर हम सभी मिलकर अपने पूरे गांव को स्वच्छ रखे,और गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना साकार करें।  

वही ब्लाक स्वच्छता समिति के मृत्युंजय कुमार ने स्वच्छता ट्रिगरिंग के माध्य्म से बताया की कैसे लोग खुले में शौच जाने की वजह से बीमारी को दावत दे रहे हैं,और बीमार हो रहे हैं। मृत्युंजय कुमार ने बताया हमलोग मिलकर ही गांव को खुले में शौचमुक्त करा सकते है और पूरे गांव को बीमारियों से बचा सकते है। जिला स्वच्छता समिति के डीपीसी ब्रजेश नाथ तिवारी ने बताया की पूरे जिले में जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम स्वच्छता का अलख जगाने के लिए हर गांव पहुंच रही है। जिससे लोगो को जागरूक कर पूरे जिले को 1 जनवरी 2018 तक ओडीएफ कर दी जायेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान,एडीओ पंचायत अवधेश कुमार राय,सचिव रामअशीष गौतम, ओम प्रकाश सिंह, ब्लाक समन्यक मृत्युंजय कुमार, अमित कुमार राव,पंकज तिवारी,श्रीराम सिंह, संतोष प्रसाद, बिजेन्दर श्रीवास्तव, जगदेव पाल, श्रवण पांडेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...