Breaking News

पांच रूपये में भरपेट खाना, तीन रूपये में नाश्ता

योगी सरकार गरीबों, मजदूरों को पांच रुपये में भरपेट खाना खिलाएगी। यही नहीं तीन रुपये में उन्हें नाश्ता भी देगी। अम्मा कैंटीन की तर्ज पर यह योजना शुरू की जाएगी। राज्य सरकार चाहती है कि गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, कम पगार पाने वालों को खाली पेट काम न करना पड़े। उन्हें सस्ता पौष्टिक भोजन मिल सके।
श्रम विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। साथ ही नगर विकास विभाग भी योजना को लागू करने व समन्वय के लिए लगाया गया है। राज्य सरकार गरीबों, मामूली आय वालों के लिए कई ऐसी योजनाएं शुरू करने की तैयारी में है जिससे सीधा फायदा उन्हें मिले।

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...