Breaking News

जम्मू और कश्मीर के युवा भी खेलों में रूची रखते दिखे

 केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को बोला कि जम्मू और कश्मीर के युवा भी खेलों में रूची रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं शनिवार को जम्मू और कश्मीर के युवाओं से मिला था. वे भी खेलों से जुड़ना चाहते हैं. हम भिन्न-भिन्न शहरों  गांवों के लिए योजना बना रहे हैं. हम सबको साथ लेकर चलेंगे.’’ रिजिजू रविवार प्रातः काल जल शक्ति मंत्रालय के ग्रेट गंगा रन प्रोग्राम में शामिल हुए थे.

किरण रिजिजू, जल शक्ति मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत  राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने ग्रेट गंगा रन को हरी झंडी दिखाई. यह प्रोग्राम गंगा की सफाई  उसके प्रति जागरुकता के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया.

मैराथन के लिए करीब 20 हजार नामांकन हुए
इस दौरान रिजिजू ने कहा, ‘‘जल शक्ति मंत्रालय के इस प्रोग्राम से समाज में अच्छा संदेश जाएगा. गंगा हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें इसके प्रति जागरुकता प्रोग्राम चलाने चाहिए.’’ वहीं, गजेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘हम पिछले एक महीने से इसकी तैयारियां कर रहे थे. इसके लिए औनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए गए थे. मैराथन के लिए करीब 20 हजार नामांकन आए. हम अब 9 अक्टूबर से गंगा अभियान चलाएंगे.’’

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...