Breaking News

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ से की इस बारे में बात

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  (Sourav Ganguly) ने बुधवार को एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मुलाकात करके बरसों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाय लाइन’ रही एकेडमी को बेहतर बनाने पर बात की हिंदुस्तान के लिये बरसों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधरों ने अकादमी को लेकर बात की गांगुली ने भी अपनी राय रखी उन्होंने उस प्रस्तावित धरती का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नई अकादमी बनने वाली है

25 एकड़ में बनेगी एनसीए की नयी एकेडमी
बीसीसीआई ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिये करार किया है अब उसे बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाने के लिये 15 एकड़ धरती अलावा मिल गई है भारतीय क्रिकेट को नई पौध प्रदान करने के लिये बनाया गया एनसीए दरअसल पुनर्वास केन्द्र बन गया है  गांगुली ने खुद यह बात स्वीकार की थी

एनसीए पर उठे हैं सवाल
गांगुली  द्रविड़ की मुलाकात तब भी बेहद अहम हो जाती है जब नेशनल क्रिकेट एकेडमी पर सवाल खड़े हो रहे हैं दरअसल टीम इंडिया (Team India) के पूर्व महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अध्यक्षता वाली नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) खिलाड़ियों की चोट  उनके देरी से अच्छा होने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में है ताजा मुद्दा भुवनेश्वर कुमार का है जिनकी चोट अच्छा होने का नाम ही नहीं ले रही है भुवी को बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वो फिट नहीं है

नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में है

नेशनल क्रिकेट एकेडमी  (National Cricket Academy) पर ऋद्धिमान साहा की चोट  पृथ्वी शॉ के डोप टेस्ट मुद्दे में भी आरोप लगे हैं माना जाता है कि साहा की कंधे की चोट रिहैबलिटेशन के दौरान  बिगड़ी जिसके चलते उन्हें सर्जरी कराने इंग्लैंड जाना पड़ा इस वजह से साहा डेढ़ वर्षों तक टेस्ट टीम से बाहर रहे

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...