Breaking News

बालो में खुजली से बचाएगा ये रामवाण उपाय

कई बार स्कैल्प पर भी खुजली की समस्या हो जाती है.सर्दियों में भी कुछ लोगों को खुजली की समस्या रहती है. ऑयल न लगाने, सिर की स्कीन के ड्राई रहने, हार्श शैम्पू लगाने से भी खुजली की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में महत्वपूर्ण है कि माइल्ड शैम्पू का प्रयोग करना व सिर में ऑयल लगाना. अधिक गर्म पानी से भी बालों को धोने से बचना चाहिए

खुजली होने से स्कैल्प पर रैशेज के साथ ही वहां कि स्कीन लाल हो जाती है. कई बार इसमें दर्द, जलन व छोटे-छोटे दाने भी हो जाते हैं. ऐसा कई बार स्कैल्प इंफेक्शन होने के कारण भी होता है. स्कैल्प पर किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन हो, तो आप कोई भी दवा खुद से ना खाएं. इस समस्या को आप घरेलू इलाज से भी दूर कर सकते हैं. गेंदे का फूल तो आपके घर या सोसाइटी के पार्क में लगा ही होगा. आप इस फूल का प्रयोग करके देखें. यह कुछ ही दिनों में स्कैल्प पर होने वाली हर तरह की समस्याओं को दूर कर सकती है.

गेंदे के फूलसिर पर इस्तेमाल:500 एमएल पानी लें. इसमें पांच गेंदे के फूल मिलाएं. इस पानी को गैस पर रखकर पांच मिनट तक उबालें. जब पानी उबल जाए, तो इसमें आप नींबू का रस मिला दें. जिस दिन आपको शैंपू करना हो, उस दिन शैम्पू करने से पहले इस पानी से सिर की स्कीन की मालिश अच्छी तरह से करें. अब आप सेब के सिरके को पानी में मिलाएं. इस पानी से बालों को साफ करें.अब आप शैंपू करें. बालों को धोकर इन्हें सूखने दें. बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग ना करें अन्यथा आपको सिर में तेज खुजली हो सकती है. गेंदे का पानी स्कैल्प से इंफेक्शन को भी अच्छा कर देता है.

 

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...