Breaking News

भारतीय वायु सेना स्टेशन ने बनाई चहारदिवारी तो ग्रामीणों ने किया विरोध

लखनऊ- राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन के मेन गेट से बमडम गेट तक सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रही चहारदीवारी के विरोध मे सैकड़ो किसानों सड़कों पर आ गए । तकरीबन 50 गाँव के किसानों ने भारतीय वायु सेना स्टेशन के पास एकत्रित होकर अपना विरोध जताया । किसानों के आगे भारतीय वायु सेना स्टेशन ने अपना पैर पीछे खिच लिया व निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दिया । भारतीय वायु सेना स्टेशन के इस निर्णय के बाद किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया । किसानों ने बताया की भारतीय वायु सेना स्टेशन बीकेटी के मेन गेट से बमडम गेट तक पक्की सड़क बनी हुई है , जो लगभग 40 साल पुरानी है । इस सड़क के दोनों तरफ कई गाँव के किसानों की हजारों बीघा जमीन है । जिसमे जुताई, बुआई व फसल की ढूआई के लिए ट्रैक्टर ट्राली व अन्य कृषि संसाधनों को ले जाने के लिए एक मात्र सड़क है । अगर भारतीय वायु सेना स्टेशन चहारदिवारी बना दिया तो आवामन बंद हो जाएगा व किसानों के ऊपर भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी ।

विरोद करने वाले गाँव

  1. रैथा
  2. मंझोरिया
  3. सैरपुर
  4. खानीपुर
  5. समाधानपुरवा
  6. दुगवार
  7. धोबीला
  8. कोडरी
  9. पूरबगाँव
  10. ज्वारगाँव
  11. बसावन पुरवा
  12. बौरुमऊ
  13. खटइया
  14. पलरी
  15. उजरिया
  16. चेउखड़
  17. भौलि
  18. फर्रुखाबाद

समेत अन्य कई गाँव ।

 

About Samar Saleel

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...